मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन आरआरसी (ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंध केंद्र) के मुख्य द्वार पर बने ईंट का पिलर के सहारे गांव के बच्चे झूला झूल रहे थे। इससे अचानक ईंट का पिलर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। दूसरा मासूम घायल हो गया। उपचार के बाद वह घर ले गए। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौरा निवासी धीरज कुमार गौतम का करीब 13 वर्षीय पुत्र अभिनय रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे गांव के विनय कुमार के पांच वर्षीय पुत्र कृष्ण के साथ गांव स्थित पानी टंकी के निकट निर्माणाधीन आरआरसी में खेल रहा था। जहां अभिनव आरआरसी के गेट पर बने पिलर से झूला झूलने लगा। इसी दौरान गेट का पिलर अचानक टूट गया। पिलर की चपेट में आने से अभिनव लहूलुहान होकर गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पास में खेल रहा कृष्णा भी पिलर की चपेट में आकर घायल हो गया। पिलर गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना मृतक के स्वजन को दी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंचे स्वजन में शव देख चीख पुकार मच गई। मां रीना देवी ने बताया कि अभिनव ग्राम तमियामऊ स्थित केडीबीएस इंटर कालेज में कक्षा छह का छात्र था। वह पांच भाई बहनों में चौथे नंबर का था। उसका बड़ा भाई सागर कमालगंज से परीक्षा देकर घर लौटा तो भाई का शव देख बेसुध हो गया। पिता की मौत कोरोना काल में हो चुकी है। वह गांव में ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे शव को मौके से हटवाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सचिव विमल दुबे का कहना है कि आरआरसी का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रतिदिन बच्चे वहां खेलते है। मना करने पर ग्रामीण झगड़ा करने लगते है। बताया कि पिलर पर निर्माण होना बाकी है। पिलर के ऊपर लटक भीम डलवाया जाना था। ग्राम रौरा के पूर्व प्रधान सोनू चतुर्वेदी ने बताया कि अक्टूबर माह में आरआरसी का निर्माण कराया गया था। बीते दो माह से निर्माण कार्य बंद है। बंदरबांट के कारण सेंटर का निर्माण घटिया सामग्री से कराया गया है। निर्माण से पहले ही पैसा निकाल लिया गया है। पिलर में सरिया न पड़ी होने के कारण घटना हुई है। यदि पिलर में सरिया पड़ी होती तो छात्र की जान नहीं जाती। बीडीओ मनोज गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें