NTA ने जेईई की परीक्षा के लिए बी.ई. और बी.टेक. के लिए अंतिम अंक घोषित किये

0
179
NTA ने जेईई की परीक्षा के लिए बी.ई. और बी.टेक. के लिए अंतिम अंक घोषित किये
NTA ने जेईई की परीक्षा के लिए बी.ई. और बी.टेक. के लिए अंतिम अंक घोषित किये Image Source : Twitter @DG_NTA

जेईई की मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए NTA (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने पेपर 1 बी.ई. और बी.टेक. के लिए अंतिम अंक घोषित कर दिए हैं। कुल 24 उम्मीदवारों ने परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस पेपर की परीक्षा 2 सत्रों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रारूप में आयोजित की गई थी। जून में पहला सत्र और जुलाई के महीने में दूसरा सत्र आयोजित किया गया था। यह परीक्षा भारत के बाहर के 17 शहरों सहित 440 शहरों के 622 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 13 भाषाओं में यह परीक्षा कराई गई थी। ये भाषाएं हैं- असमिया, बंगला अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि अनुचित साधनों का उपयोग करने के कारण 5 उम्मीदवारों के परिणाम रोक लिए गए हैं। पेपर 2-ए -स्नातक वास्तुकला और पेपर 2-बी स्नातक नियोजन के परिणाम अलग से घोषित किए जाएंगे।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @DG_NTA

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #breakingnews #headlines #headline #newsblog #newsupdate #india

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here