हिमाचल प्रदेश : चंबा में बादल फटने से हुई भारी तबाही, 1 की मौत

0
196

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में करीब दो गांव में बादल फटने की घटनाएं हुईं, जिसमें 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई एवं घटना को देखते हुए कुछ मकानों को खाली भी करवाया गया है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। मीडिया की माने तो, इस घटना से राज्य में लगभग 81 सड़कों में अवरूद्ध, 79 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 13 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। प्रदेश भर में 81 सड़कें अवरूद्ध, 79 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 13 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। चंबा जिले के सरोग गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। भूस्खलन से दीवार ढह गई। मलबे के नीचे दबने से 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश से डांड नाले में दो कारें, दो पिकअप वाहन, छह बाइकें बह गई हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here