मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा तथा नगर हवेली और दमन-दीव की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी गुजरात के सूरत और नवसारी तथा दमन के सिलवासा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री आज सवेरे दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में दो हजार पांच सौ 87 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सिलवासा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरत में प्रधानमंत्री सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। सूरत में लगभग दो लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा। पीएम मोदी नवसारी में कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री पच्चीस हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों की ढाई लाख महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें