मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैसूरू आकाशवाणी केन्द्र की आज 90वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर आज एक समारोह आयोजित किया जा रहा है। आकाशवाणी और समाचार सेवा प्रभाग की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ आकाशवाणी मैसूरू में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नूडी नाडा संगम’ का आज उद्घाटन करेंगी। सुत्तुरू श्रीक्षेत्र मठ के पुजारी जगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामीजी, मैसूरु राजपरिवार की वंशज प्रमोददेवी वाडियार और वरिष्ठ विद्वान डॉ. टी. वी. वेंकटचला शास्त्री इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर साइकिल रैली, कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक मंडलियों का प्रदर्शन, शास्त्रीय और सुगम संगीत गायन और फ्यूजन संगीत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। मैसूरू आकाशवाणी केन्द्र के संस्थापक स्वर्गीय एमवी गोपालस्वामी के परिवार के सदस्यों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने 1935 में इस केन्द्र की स्थापना की थी। स्टेशन के पहले सहायक निदेशक स्वर्गीय ना कस्तूरी के परिवार को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in