मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा। 18वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा बदलाव किया है। टीम ने रविवार को चोटिल तेज गेंदबाज उमराम मलिक के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया। आईपीएल का नया सत्र शुरू होने से पहले गत बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को झटका लगा है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोटिल होकर पूरे सत्र के लिए बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सकारिया ने अब तक 19 आईपीएल मैच खेलकर 20 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए एक वनडे व दो टी-20 मैच खेले हैं। सकारिया को केकेआर ने 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है। मालूम हो कि उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। केकेआर में बतौर नेट गेंदबाज लिया था। सकारिया इससे पहले राजस्थान रॉयल्स व दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं। कोलकाता ने अब तक 3 बार खिताब अपने नाम किया। पिछले सीजन की विजेता भी कोलकाता नाइटराइडर्स ही थी। फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। केकेआर ने सबसे पहले 2012 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2014 का खिताब भी अपने नाम किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें