तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस बिंदु घोष का 76 साल की उम्र में हुआ निधन

0
15
तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस बिंदु घोष का 76 साल की उम्र में हुआ निधन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पॉपुलर एक्ट्रेस और कॉमेडियन बिंदु घोष के फैंस के लिए दुखद खबर सामने आई है। तमिल सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बिंदु लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थी। रविवार यानी 16 मार्च को चेन्नई के एक अस्पताल में उन्होंने 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बिंदु घोष के निधन की खबर सुनने के बाद उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। तमिल सिनेमा में रुचि रखने वाले एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। फिल्मी करियर की बात करें, तो एक्ट्रेस ने साल 1982 की मूवी कोझी कूवुथु से अभिनय की शुरुआत की थी। अचानक उनके निधन की खबर से तमिल सिनेमा में शोक का माहौल फैल गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिंदु घोष ने खुद कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि उनके परिवार वालों ने उन्हें छोड़ दिया है। बीते कुछ समय से एक्ट्रेस अकेले ही रह रही थीं। इसके बाद एक्ट्रेस शकीला ने उनसे मुलाकात करके उनकी आर्थिक मदद भी की थी। उन्होने बताया था कि बिंदु मुश्किल समय का सामना कर रही थी। जरूरत के समय में एक्ट्रेस के बेटे ने भी उनका साथ छोड़ दिया था। बता दें कि बिंदु बेहतरीन एक्ट्रेस और कॉमेडीयन होने के अलावा मशहूर कोरियोग्राफर भी थीं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की दोपहर उनका देहांत हुआ। उनके बेटे शिवाजी ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा, ‘वह कल दोपहर करीब 2 बजे चल बसीं। उन्हें हृदय संबंधी समस्या थी और किडनी फेलियर के कारण उनका निधन हुआ है।’ एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। बिंदु घोष की फिल्मों के बारे में बात करें, तो वह कोझी कूवुथु और कलथुर कन्नम्मा जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती थीं। एक्ट्रेस के अभिनय के साथ ही, उनके डांस की भी काफी तारीफ होती थी। तमिल सिनेमा में उन्होंने कई पॉपुलर स्टार्स के साथ काम किया था। इसमें कमल हासन, रजनीकांत, शिवाजी गणेशन, मोहन, प्रभु और विजयकांत जैसे दिग्गज अभिनेताओं का नाम शामिल है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here