शिल्पा शेट्टी को चोट लग गई है और उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है। ज्ञात हो कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और इसी माध्यम से वो फैंस के साथ जुड़ी भी रहती हैं। इस बीच उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल में नजर आ रही हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, हाल ही में वो अपने वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थीं और इसी दौरान उनको चोट लगी है।
शिल्पा शेट्टी ने जो सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके बाएं पैर में चोट लगी हुई है। शिल्पा व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं और दोनों हाथों से विक्ट्री साइन बना रखा है। एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने कहा रोल, कैमरा और एक्शन- और मैंने अपनी टांग तोड़ ली। 6 सप्ताह के लिए एक्शन नहीं कर सकती, लेकिन मैं जल्द ही मजबूत और बेहतर होकर वापस आऊंगी। तब तक दुआ में याद रखियेगा। प्रार्थना हमेशा काम करती हैं। शिल्पा ने इस फोटो में बड़ी सी मुस्कान भी दी है।
Image Source : (Twitter) @TheShilpaShetty