नई दिल्ली में कल निर्वाचन आयोग ने एशियाई क्षेत्रीय मंच की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक का शीर्षक था – चुनावों को समावेशी, लोगों की पहुंच के भीतर और सहभागिता युक्त बनाना। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाए तभी फलती-फूलती हैं जब सभी वर्गों का समान रूप से प्रतिनिधित्व हो। उन्होंने कहा कि कोई भी लोकतंत्र तब तक सार्थक और आकांक्षी नहीं हो सकता जब तक वह अपने नागरिकों के लिए समावेशी न हो और समाज के विभिन्न वर्ग उसमें बिना किसी भय के भागीदारी कर सकें। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव प्रबंधन निकायों को लगातार अपना मूलयाकंन करते रहना चाहिए और निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उभरती चुनौतियों से मुकाबले के लिए खुद को मजबूत बनाना चाहिए।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @ECISVEEP
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsnow #media #newdelhi #ec #reporters #breakingnews #headlines #headline #newsblog #newsupdate #india