मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (जीटी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ था। दोनों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दो मैचों में दो जीत से 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। वहीं, गुजरात टाइटंस दो मैच में एक जीत से 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। 3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते, जबकि 2 में गुजरात टाइटंस को जीत मिली। वहीं, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें तीसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। इससे पहले खेले गए दो मैचों में दोनों को 1-1 में जीत मिली।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा।
गुजरात टाइटंस :
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें