मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के काजीगुंड क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घटना क्षेत्र के मीरबाजार इलाके में उस समय घटी जब एक टाटा मोबाइल गाड़ी चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क पर उलट गई जिसके चलते चालक समेत इसमें सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोग घायल हो गए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान नुसरत जान पत्नि मोहम्मद जब्बार,उसके दो बच्चे सीरत जान व मोहम्मद अजहर, सज्जाद अहमद पुत्र मंजूर अहमद व अबरार अहमद पुत्र मोहम्मद खालिद (सभी काजीगुंड क्षेत्र के ही रहने वाले हैं) के तौर पर हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है जहां डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इस घटना में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें