मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को देर शाम साढ़े आठ बजे के करीब रविवार को फतेहपुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास बाइक व अल्टो कार की टक्कर में अजहर हुसैन शाह उम्र 19 वर्ष पुत्र मजहिर हुसैन शाह और तोयब उम्र 19 वर्ष पुत्र अब्दुल कयूम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने मेडिकल कालेज राजौरी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत लाया घोषित कर दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद दोनों युवाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रख दिया गया है। सोमवार की सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों के हवाले किया जाएगा। इस संबंध में राजौरी पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर बनी हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें