फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

0
40
फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर हुआ रिलीज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन आर्मी के सीक्रेट ऑपरेशन पर समय-समय पर हिंदी सिनेमा की तरफ से शानदार मूवीज बनाई जा चुकी हैं। इस कड़ी में नया नाम अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो का शामिल हो रहा है, जो फौज के एक रियल ऑपरेशन से प्रेरित है। लंबे समय से इमरान की इस मूवी की चर्चा हो रही है। अब ग्राउंड जीरो का लेटेस्ट ट्रेलर मेकर्स की तरफ से लॉन्च कर दिया गया है, जो आपको काफी हद तक पसंद आएगा। खासतौर पर भारतीय सेना की वर्दी में इमरान का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है। देशभक्ति फिल्मों में हिम्मत और बलिदान की गाथा को दिखाया जाता है। जो आपको निर्माता फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली ग्राउंड जीरो के ट्रेलर में साफ-साफ दिख जाएगा। कश्मीर में आतंकी संगठनों के मनसूबों को खात्मा करने में भारत के प्रमुख अर्धसैनिक बल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की बहादुरी की कहानी आपको इमरान हाशमी स्टार ग्राउंड जीरो में दिखाई जाएगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राउंड जीरो कि ये फिल्म एक रियल मिशन से प्रेरित है, जिसे साल 2015 में बीएसएफ के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर सम्मानित किया गया था। 2 मिनट 42 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको काफी हद तक प्रभावित करेगा और इस मूवी के लिए एक्साइमेंट लेवल को बढ़ा देगा। ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी असल जिंदगी के बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे। ये वही हैं, जिन्होंने घाटी में सेना के एक स्पेशल ऑपरेशन का अंजाम दिया था। उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन दमदार है रॉ, कंट्रोल्ड और पूरी तरह कमांडिंग। ट्रेलर में उनका एक डायलॉग साफ बता देता है कि अब कहानी किस मोड़ पर जाने वाली है “अब प्रहार होगा।” एक ऐसा सिपाही जो अब और बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि करारा जवाब देगा। ये पहला मौका है जब इमरान हाशमी किसी भी फिल्म में इंडियन आर्मी के ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। गौर किया जाए ग्राउंड जीरो की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाली 25 अप्रैल को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इमरान के अलावा आपको इस मूवी में सई ताम्हणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे कई कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here