मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत रेपो दर में 25 आधार अंकों की कमी की है। अब रेपो दर छह प्रतिशत हो गई है। रिजर्व बैंक ने पांच वर्ष में लगातार दूसरी बार रेपो दर घटाई है। इससे पहले फरवरी में रेपो दर कम की गई थी।
आज मुम्बई में रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि छह सदस्यों की मौद्रिक समिति ने इस वित्त वर्ष की पहली बैठक में सर्व-सम्मति से रेपो दर कम करने का फैसला किया।
समिति ने मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण को निष्पक्ष से बदलकर एकम्मोडेटिव कर दिया है। इससे रेपो दर में और कटौती के संकेत मिलते हैं।
स्टेण्डिंग डिपोजिट फैसेलिटी-एसडीएफ दर पांच दशमलव पांच सात प्रतिशत की गई है। मार्जिनल स्टेण्डिंग फैसेलिटी दर और बैंक दर छह दशमलव दो पांच प्रतिशत पर समायोजित की गई है।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान छह दशमलव सात प्रतिशत से घटाकर छह दशमलव पांच प्रतिशत किया गया है। उन्होंने कहा कि खुदरा महंगाई दर 2025-26 में चार प्रतिशत रहने की संभावना है। मौद्रिक समिति की बैठक सात अप्रैल को शुरू हुई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in