मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के नालंदा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, अररिया और बेगूसराय जिलों में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में आज 28 लोगों की मौत हो गई और पांच से ज़्यादा लोग घायल हो गए। नालंदा में सबसे ज़्यादा 18 लोगों की मौत हुई, जबकि बिहारशरीफ में एक मंदिर की दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में राज्यभर में 42 लोगों की मौत इन घटनाओं में हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।
मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने इन घटनाओं में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की तदर्थ सहायता की भी घोषणा की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: newsonair.gov.in