देश से मर्केडाइज और सेवाओं सहित सकल निर्यात मे पिछले महीने वृद्धि हुई। पिछले वर्ष जून की तुलना में इस वर्ष समान अवधि में निर्यात 11 दशमलव पांच-एक प्रतिशत बढ़ गया। यह 61 अरब 18 करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। पिछले वर्ष जून की तुलना में समान अवधि के दौरान इस वर्ष सकल आयात में 42 दशमलव नौ प्रतिशत वृद्धि हुई और यह 82 अरब 22 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया ।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल से जुलाई की तिमाही में मर्केडाइज और सेवाओं सहित देश का सकल निर्यात दो खरब 53 अरब 84 करोड डॉलर रहा। इसमें 22 दशमलव आठ-पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई ।
courtesy newsonair