मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ सुपरजायंट्स ने शनिवार को आईपीएल-2025 में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से मात देकर उसके विजयी रथ को रोक दिया। गुजरात लगातार चार मैच जीतकर इकाना स्टेडियम में उतरी थी, जहां मेजबान टीम ने उसकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। लखनऊ की जीत में एक बार फिर एडेन मार्करम और निकोलस पूरन का अहम रोल रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने छह विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। लखनऊ ने ये टारगेट 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया। लखनऊ की ये इस सीजन की चौथी जीत है। वहीं गुजरात की सीजन की दूसरी हार। गुजरात एक समय आसानी से 200 रनों के पार जाती दिख रही थी। कप्तान गिल और सुदर्शन ने उसके बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। ये इस सीजन गुजरात की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 13वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने गिल की पारी का अंत कर इस साझेदारी को तोड़ा। गिल ने 38 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। अगले ओवर में साई भी पवेलियन लौट लिए। उन्हें रवि बिश्नोई ने पूरन के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। दोनों ओपनरों के जाने के बाद गुजपात की रन गति थम गई और टीम 200 के आस-पास भी नहीं जा सकी। जोस बटलर 16, वॉशिंगटन सुंदर दो, शेरफाने रदरफोर्ड 22 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात का एक समय स्कोर 12 ओवरों में बिना विकेट पर 120 रन था। इसके बाद उसने आखिरी के आठ ओवरों में सिर्फ 60 रन बनाए और छह विकेट खो दिए। शाहरुक खान 11 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया खाता तक नहीं खेल सके।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ के स्टार ओपनर मिचेल मार्श इस मैच में नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह कप्तान पंत ने मार्करम के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाला। हालांकि, पंत जगह में बदलाव के बाद भी बड़ा पारी नहीं खेल सके। सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। इसके बाद आए पूरन ने आते ही तूफान ला दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ से मार्करम भी तेजी से रन बना रहे थे। मार्करम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके बाद वह आठ रनों का इजाफा और कर सके फिर आउट हो गए। मार्करम ने 31 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए। कृष्णा ने उन्हें गिल के हाथों कैच कराया। उनके जाने के बाद पूरन नहीं रुके और तेज खेलते रहे। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर पूरन ने चौका मार पूरन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक जमाने के बाद पूरन भी आउट हो गए। राशिद खान ने उन्हें शाहरुख खान के हाथों कैच कराया। उन्होंने 34 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और सात छक्के मारे। मार्करम और पूरन के जाने के बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी आयुष बडोनी पर थी और उन्होंने ये काम बखूबी किया। वह अंत तक खड़े रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। डेविड मिलर भी उनका साथ दे रहे थे। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सुंदर ने मिलर को आउट कर दिया मैच में रोमांच लाने की कोशिश की। मिलर ने सात रन बनाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी। अब्दुल समद ने पहली गेंद पर एक रन लिया। दूसरी गेंद पर बडोनी ने चौका और तीसरी गेंद पर छक्का मार टीम को जीत दिलाई। बडोनी ने नाबाद 28 रन बनाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें