भोपाल : मध्यप्रदेश के धार जिले में कल हुए बांध में लीकेज की घटना को लेकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह काफी गंभीर नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस मामले में जानकारी आते ही त्वरित कार्रवाही करते हुए संबंधिक अधिकारियों को दिशा निर्देश देना आरंभ कर दिए थे। इसी संदर्भ में उन्होंने आज प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में धार ज़िले के कारम बांध की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। तत्संबंध में मीडिया सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि, निर्माणाधीन कारम बांध में लीकेज के कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई है उस पर कल से ही मेरी नजर है। साथ ही उन्होंने बताया कि, हमारे जल संसाधन मंत्री और स्थानीय मंत्री कल से ही बांध स्थल पर मौजूद हैं। हमारे अनेक अधिकारी भी कल से ही बांध स्थल और प्रभावित होने वाले स्थलों पर मौजूद हैं। मेरी प्रधानमंत्री जी से भी स्थिति को लेकर बात हुई है।