मेट्रो का पहला चरण गांधी नगर स्टेशन से लेकर सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक होगा, किराया ₹20 से ₹80

0
11

इंदौर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर मेट्रो को लेकर यात्रियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के कमर्शियल रन की पूरी तैयारी कर ली है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलाया जाएगा। पहले हफ्ते में यात्री बिलकुल फ्री सफर कर सकेंगे, जबकि अगले तीन हफ्तों तक छूट के साथ टिकट मिलेगा।

गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन तक दोनों दिशाओं से मेट्रो 50 फेरे लगाएगी। इसका संचालन सुबह आठ से रात आठ बजे तक किया जाएगा। मेट्रो में पहले सप्ताह निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे। हालांकि अभी तक संचालन की तारीख तय नहीं हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम द्वारा मेट्रो के शुभारंभ की तारीख तय होना बाकी है।

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ने रविवार को इंदौर में मेट्रो का किराया तय कर दिया। यह किराया सभी 28 स्टेशनों के लिए तय किया गया है, लेकिन शुरुआत में 5.9 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ही मेट्रो का संचालन किया जाएगा।

प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इसका न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये रहेगा। यह किराया मेट्रो का संचालन शुरू होने के साथ ही लागू होगा। पहले सप्ताह लोग निश्शुल्क मेट्रो की यात्रा का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे टिकट दर लागू होगी और यात्री अलग-अलग छूट के साथ तीन माह तक यात्रा कर सकेंगे।

प्रत्येक 30 मिनट में मिलेगी मेट्रो

प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक मेट्रो चलेगी। प्रत्येक 30 मिनट में मेट्रो का संचालन किया जाएगा। गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर तीन तक 25 फेरे और स्टेशन नंबर तीन से गांधी नगर तक 25 फेरे लगाएगी। शुरुआत में मेट्रो के तीन से चार कोच सेट चलाए जाएंगे।

एक कोच सेट में तीन मेट्रो कोच (डिब्बे) होते हैं। प्रायोरिटी कॉरिडोर तक लोगों को पहुंचाने के लिए मप्र मेट्रो रेल निगम लि. एआईसीटीएसएल की बसों का संचालन करने पर विचार कर रहा है। सिटी बस का किराया यात्रियों को अलग से देना होगा, जो एआईसीटीएसएल तय करेगा।

ऐसे समझें

यदि कोई यात्री अपने प्रारंभिक स्टेशन से लेकर अगले दो स्टेशन की यात्रा करता है तो उसे 20 रुपये किराया लगेगा, लेकिन यदि उसे अपने प्रारंभिक स्टेशन से लेकर अगले तीन से पांच स्टेशन तक की यात्रा करना है तो किराया 30 रुपये देना होगा। इसी तरह आगे के स्टेशनों के लिए टिकट की दर लागू होगी।

पहले सप्ताह सफर फ्री, बाद में मिलेगी छूट

प्रथम सप्ताह – बेस फेयर में 100 प्रतिशत छूट
दूसरा सप्ताह – बेस फेयर में 75 प्रतिशत छूट
तीसरा सप्ताह – बेस फेयर में 50 प्रतिशत छूट
तीन माह तक – बेस फेयर में 25 प्रतिशत छूट

पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

खबर है कि इंदौर मेट्रो को हरी झंडी पीएम नरेंद्र मोदी खुद दिखा सकते हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस संबंध में सरकार को पत्र भेज दिया है और अब तारीख मिलने का इंतजार है।

टेस्टिंग और स्टेशन की तैयारी पूरी

मेट्रो के सभी 5 स्टेशन पूरी तरह तैयार हैं। लिफ्ट, एस्केलेटर, टिकट काउंटर, इलेक्ट्रिकल सेक्शन जैसे सभी जरूरी इंतजाम पूरे हो चुके हैं। इंदौर यलो लाइन का प्रायोरिटी रूट 5.9 किमी लंबा है। कॉमर्शियल रन के दौरान हर स्टेशन पर मेट्रो सिर्फ 2 से 5 मिनट में पहुंचेगी।

CMRS का फाइनल निरीक्षण हो चुका है

24-25 मार्च को CMRS ने मेट्रो का फाइनल निरीक्षण किया। गांधी नगर से TCS चौराहे तक कुल 6 किमी के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ेगी।

जानकारी विवरण
रूट गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3
फेरे रोज़ाना 50 (25-25 दोनों तरफ़ से)
संचालन का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
ट्रेन का अंतराल हर 30 मिनट में एक मेट्रो
कुल स्टेशन (पूरा नेटवर्क) 28
प्रायोरिटी कॉरिडोर स्टेशन 5
दूरी (प्रायोरिटी कॉरिडोर) 5.9 किमी
स्टेशन पर समय हर स्टेशन पर 2–5 मिनट
निरीक्षण 24–25 मार्च को CMRS द्वारा अंतिम निरीक्षण

किराया चार्ट

ज़ोन यात्रा किए गए स्टेशन किराया (₹)
ज़ोन 01 1 से 2 स्टेशन ₹20
ज़ोन 02 3 से 5 स्टेशन ₹30
ज़ोन 03 6 से 8 स्टेशन ₹40
ज़ोन 04 9 से 11 स्टेशन ₹50
ज़ोन 05 12 से 14 स्टेशन ₹60
लंबी दूरी 15 या उससे अधिक ₹80

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here