मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब किंग्स ने जहां अब तक 7 मैच खेलने के बाद 5 मैच जीते हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतने ही मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पंजाब किंग्स को 18 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुको 16 मैचों में जीत मिली है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार।
पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें