मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल के नगर क्षेत्र में पहली बार रॉयल बंगाल टाइगर यानी बाघ की उपस्थिति कैमरे में कैद हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है नगर के मल्लीताल में मस्जिद तिराहे से उच्च न्यायालय को जाने वाले मार्ग पर पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से रात्रि में बाघ हो देखा जा रहा है। इससे क्षेत्र में भय का माहौल भी बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वयस्क रॉयल बंगाल टाइगर कैद हुआ है, जबकि सामने परदाधारा की ओर की बस्ती के लोगों ने क्षेत्र में बाघ के पद चिन्ह रिकॉर्ड किये हैं। बताया जा रहा है कि यहां पार्किंग के बंद हो जाने के बाद शांति हो जाने के बाद यह वन्य जीव नजर आ रहे हैं। वहीं सूचना दिये जाने पर प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में बाघ की आवक को रिकॉर्ड करने के लिये कैमरे लगाने और वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद को भी निर्देशित कर दिया है। क्षेत्रवासियों से अपील की जा रही है कि देर शाम के बाद क्षेत्र में अकेले निकलने से बचें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in