गिरिडीह: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के गिरिडीह में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के पास हुई। बताया जा रहा है कि यहां डीजे वाहन में सवार होकर आधा दर्जन लोग देवघर बारात गए थे। इस दौरान कतरास लौटने के क्रम में डीजे वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे डीजे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया है। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल धनबाद जिले के कतरास पंचगढ़ी के निवासी बताए जा रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala