जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पट्टन में हैदरबाग में 108 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया। मेजर जनरल एसएस स्लारिया जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सीआईएफ -किलो ने आज इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इसका निर्माण रिकार्ड तीस दिनों की अवधि में हुआ है। इसका निर्माण फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया है। यह नागरिकों में गर्व और सम्मान की भावना पैदा करेगा और आतंकवाद को खत्म करने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी बहादुरों का सम्मान भी करेगा। आजादी का अमृत महोत्सव पहल के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के एक हिस्से के रूप में इसकी स्थापना की गई है। जीओसी ने परियोजना को पूरा करने में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की। हैदरबाग पट्टन के नागरिकों ने भी इस अनूठी पहल के लिए जिला प्रशासन और सेना की सराहना की और कहा कि यह पट्टन के इतिहास में हमेशा याद किया जायेगा ।
courtesy newsonair