मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कल पाकिस्तान ने कहा कि वह भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करेगा। पाकिस्तान के इस प्रतिबंध के बाद भारत के विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं गुजर सकेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पोस्ट में एयर इंडिया ने कहा कि पाकिस्तान के इस प्रतिबंध के बाद उत्तरी अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोप और मध्य पूर्व आने-जाने वाली एयर इंडिया और अन्य विमानन कम्पनियों की उड़ानों को वैकल्पिक लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। पाकिस्तान के इस फैसले से पाकिस्तान की भी कुछ अतंरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। मीडिया से बातचीत में वरिष्ठ एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अवधि एयरलाइनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों पर निर्भर करेगी। पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र महत्वपूर्ण है जिसका भारतीय विमान कंपनियां बड़े पैमाने पर उपयोग करती हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें