आईपीएल 2025: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज

0
29
आईपीएल 2025: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 के 45वें लीग मुकाबले में 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर खेला जाएगा। मुंबई की टीम ने अपने पिछले चार मुकाबलों में लगातार जीत हासिल करने के साथ इस सीजन शानदार वापसी की है, जिससे प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में उनका दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्हें जीत हासिल हुई है तो वहीं चार मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो वह बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद नजर आती है, जिसमें टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाएगी ताकि टारगेट का आसानी से पीछा किया जा सके। नई गेंद से शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल सकती है, लेकिन उसके बाद उनके लिए रोकना काफी मुश्किल हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 200 प्लस का स्कोर करने की सोच से मैदान पर उतरना होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :

मुंबई इंडियंस – रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।

लखनऊ सुपर जाएंट्स – एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here