मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र सोमवार को जम्मू में होगा। विधानसभा में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा का प्रस्ताव पेश होगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले पर सदन में जवाब देंगे। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की की मौत हो गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल के अनुरोध पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधानसभा का यह विशेष सत्र बुलाया है। ऐसे में इसमें हमले के बाद जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर जोरशोर से चर्चा होगी। विधानसभा का यह दो घंटे का विशेष सत्र दोपहर साढ़े बारह बजे तक चलेगा। इस दौरान सरकार के प्रस्ताव पर बहस में पार्टी के प्रतिनिधियों को बोलने के लिए समय दिया जाएगा। आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान व उसके इशारे पर काम करने वाले आतंकियों व ओवर ग्राउंड वर्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी है। ऐसे में सदन में हमले के बाद कश्मीर में आतंकियों के घर तोड़े जाने, शक के दायरे में आने वाले लोगों की धकड़-पकड़ जैसे मुद्दे भी चर्चा में आ सकते हैं। आतंकियों पर हमले से उपजे हालात में जम्मू-कश्मीर सरकार देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले कश्मीरियों की सुरक्षा का मुद्दा भी जोर जोश से उठा रही है। यह मुद्दा सोमवार को बहस में नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी के विधायकों द्वारा विधानसभा में उठाया जा सकता है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर हुई इस टारगेट किलिंग का कड़े शब्दों में विरोध करेगी। इसके साथ सरकार द्वारा लाए जाने वाले प्रस्ताव पर गौर करने के बाद इस पर उचित प्रतिक्रिया देगी। पार्टी आतंकी हमले में बलिदान होने वाले पर्यटकों की याद में पहलगाम में स्मारक बनाने का मुद्दा भी उठा सकती है। पार्टी ने श्रीनगर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली सर्वदलीय बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र से ठीक पहले रविवार को जम्मू में भाजपा विधायक दल की बैठक में तय किया गया कि पार्टी आतंकवाद को शह दे रहे पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर भी जोर देगी। यह रणनीति रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बनी। इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले के बलिदानियों को कड़ी श्रद्धांजलि भी दी गई। बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के साथ पार्टी के सभी विधायकों ने हिस्सा लिया। बैठक में हिस्सा लेने वाले एक विधायक ने बताया कि हम चाहते हैं कि यह सत्र सामान्य रूप से चले। हम सरकार के प्रस्ताव पर गौर करने के बाद इस पर कार्रवाई करेंगे। आतंक को बर्दाश्त नही किया जा सकता है। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने जागरण को बताया कि पार्टी आतंकवाद का कड़ा विरोध करती है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला मानवता पर हमला है। इसके खिलाफ विधानसभा में जोरशोर से आवाज उठाई जाएगी। पार्टी के विधायक विधानसभा में इस मुद्दे पर आ रहे प्रस्ताव पर पार्टी का पक्ष रखेंगे। पहगलाम में आतंकी हमले में बलिदान हुए लोगों की याद में स्मारक बनना चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें