मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,हिमाचल प्रदेश के लाहाैल-स्पीति जिले में उदयपुर-किलाड़ सड़क पर दरेड़ नाला के पास बुधवार देर रात हिमस्खलन से पांगी घाटी का यातायात संपर्क बंद हो गया। इससे मार्ग के दोनों ओर निगम की दो बसों सहित एक दर्जन से अधिक वाहन फंसे रहे । सूचना के बाद बीआरओ की मशीनरी सड़क बहाल करने मौके के लिए रवाना हुई। उधर, राज्य में आज से एक सप्ताह तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दाैरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी ही संभावना है। कई भागों में अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में बदलाव आने की संभावना है। शिमला में भी आज माैसम खराब बना हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि,माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज कुल्लू, मंडी, लाहाैल-स्पीति, शिमला व किन्नाैर जिले के अलग-अलग भागों में हल्की बारिश की संभावना है। 2 से 7 मई तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दाैरान कई भागों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Image source: Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें