मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में अंगोला के राष्ट्रपति जुआओ मेनुअल गोंजाल्विस लोरेंसियो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढाने की बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
अंगोला के राष्ट्रपति भारत की तीन दिन की यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे थे। विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। उनके साथ कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति और मीडिया सहित एक उच्च स्तरीय शिष्ट मंडल भी आया है।
राष्ट्रपति लारेसियों का आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ वार्ता करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मु उनके सम्मान में आज रात्रि भोज का आयोजन करेंगी।
अंगोला के किसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा 38 वर्षों बाद हो रही है। यह यात्रा ऐसे समय हुई है जब दोनों देश इस वर्ष राजनायिक संबंध स्थापित होने की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
राष्ट्रपति लोरेंसियो कल नई दिल्ली में एक व्यापार कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच निवेश और वाणिज्यिक संबंधों को बढावा देना है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और अंगोला के बीच वर्षों से मधुर और दोस्ताना संबंध हैं।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2023-24 के दौरान चार अरब डॉलर से अधिक हो गया है। विकास भागीदारी, क्षमता निर्माण सहयोग और रक्षा संबंध भी बढ रहे हैं। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र सहित कई मंचों पर एक-दूसरे की उम्मीदवारी का समर्थन करते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in