मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि भारत सभी अफ्रीकी देशों के साथ परस्पर लाभकारी और स्थायी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लॉरेंको से मुलाकात की और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया। राष्ट्रपति ने कहा कि अंगोला सहित सभी अफ्रीकी देशों के साथ भारत के घनिष्ठ संबध है। उन्होंने अफ्रीका में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में अंगोला की भूमिका की सराहना की।
जानकारी के लिए बता दें कि, राष्ट्रपति मुर्मु ने यह भी कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए एक गंभीर संकट है और इसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। राष्ट्रपति ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर राष्ट्रपति लॉरेंको के सहानुभूति और आतंकवाद के विरुद्ध समर्थन की भी सराहना की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के लोगों की प्रगति और कल्याण तथा विकासशील देशों के लिए मिलकर काम करते रहने पर सहमति व्यक्त की।
Image source: ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें