मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को जीतकर टॉप-5 में बने रहना चाहेगी, अच्छे रन रेट से जीतकर टीम टॉप-4 में भी आ सकती है। टीम के 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं। वहीं, टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी पैट कमिंस की लीडरशिप वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी मौका है। टीम आज हारी तो प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी। हैदराबाद के 10 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 25 आईपीएल मैच खेले गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 13 में जीत दर्ज की है। वहीं, दिल्ली ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 6 बार आमने-सामने हुईं। दोनों को 3-3 बार जीत मिली। हैदराबाद 2019 से यहां दिल्ली को नहीं हरा सकी है। टीम को आखिरी जीत 2018 में मिली थी। इसके बाद 2 मैच खेले गए और दोनों दिल्ली ने जीते।
टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :
सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें