मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर रेल परिचालन के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। हालात का पूरा जायजा लेने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों को विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि नियमित ट्रेनों के साथ-साथ जरूरत के मुताबिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएं। रेल मंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को जम्मू और उधमपुर से चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। रेलवे ने पहली स्पेशल ट्रेन 04612 जम्मू स्टेशन से सुबह पौने 11 बजे चलाई, जिसमें 12 कोच अनारक्षित श्रेणी के और 12 आरक्षित श्रेणी के थे। बीस कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर पौने एक बजे उधमपुर से रवाना हुई और जम्मू व पठानकोट होते हुए नई दिल्ली आई। आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए बीसीसीआई के अनुरोध पर एक और वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई गई। ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे जम्मू से रवाना हुई और नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें