महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार देर रात पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के आपस में टक्कर होने से करीबन 50 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा गया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गई। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकली थी। जैसे ही गोदिंया पहुंची वैसे ही वहां एक ही पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और करीबन 13 को मामूली चोटें भी आयीं हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार देर रात ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं, और कुछ लोगों को मामूली चोट आईं हैं। ज्ञात हो कि, छत्तीसगढ़ से राजस्थान की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन ने मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके पहिए पटरी से उतर गए।