न्‍यूयॉर्क में भारतीय तकनीकी दल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के आतंकरोधी प्राधिकारियों के साथ की बैठक

0
12
न्‍यूयॉर्क में भारतीय तकनीकी दल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के आतंकरोधी प्राधिकारियों के साथ की बैठक

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहलगाम आंतकी हमले के बाद आंतकवाद के खिलाफ संघर्ष में सहयोग बढ़ाने पर व्‍यापक विचार-विमर्श के लिए भारतीय तकनीकी दल ने न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र के आतंकरोधी प्राधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान संयुक्‍त राष्‍ट्र आतंकवादरोधी कार्यालय के अवर महासचिव व्‍लादिमीर वोरोनकोव और आंतकवाद रोधी कार्यकारी निदेशालय समिति की सहायक महासचिव नतालिया गिरमन ने सुरक्षा परिषद के आंतकरोधी प्रस्‍ताव और संयुक्‍त राष्‍ट्र की वैश्विक आंतकरोधी रणनीति लागू करने में सहयोग बढ़ाने पर बल दिया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों प्राधिकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की। सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा परिषद समिति की निगरानी टीम से भी मुलाकात की। इसे 1267 समिति के रूप में भी जाना जाता है, जो आतंकी संगठनों और उनसे जुड़े गुटों पर प्रतिबंध लगाती है। भारतीय तकनीकी दल, 1267 समिति को द र‍ेजिस्‍टेंस फ्रंट- टी.आर.एफ. द्वारा पहलगाम आंतकी हमले को अंजाम दिए जाने के प्रमाण भी उपलब्‍घ करा रहा है।टी.आर.एफ, पाकिस्‍तान स्थित आंतकी संगठन लश्‍करे-ए-तैय्यबा का सहयोगी गुट है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने लश्‍करे-ए-तैय्यबा को अंतर्राष्‍ट्रीय आंतकी संगठन की सूची में रखा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here