मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज से भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत भी करेगी। ऐसे में टीम इंडिया नए चक्र की बेहतरीन शुरुआत करना चाहेगी। सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को घर पर क्लीन स्वीप किया था। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी है। 6 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें