मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहला खेलो इंडिया बीच गेम्स कल शाम दीव में घोघला बीच पर शुरू हुआ। केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक भव्य समारोह में इस खेल का उद्घाटन किया। इस समारोह मे विभिन्न प्रकार के पारंपरिक नृत्य के माध्यम से भारत की समृद्ध विविधता का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर श्री मांडविया ने फिर कहा कि भारत 2047 तक खेल की महाशक्ति बनने के लिये प्रतिबद्ध है। इन खेलों में 30 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 1350 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे। खिलाड़ी फुटबॉल, वालीबॉल, सेपकटाकरा, कबड्डी, पेनकैक सिलट और तैराकी प्रतियोगिताओं में छह पदकों के लिये मुकाबला करेंगे। मलखंब और रस्साकशी की प्रतियोगिताएं भी होंगी, लेकिन इनमें पदक नहीं दिये जाएंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया बीच गेम्स को देश के खेल इतिहास का महत्वपूर्ण पल बताया है। उन्होंने अपने संदेश में खेल के आयोजकों को बधाई और सुभकामनाएं दीं।
Image source: ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें