मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी बार आमने-सामने होंगी। 30 मार्च को गुवाहाटी स्टेडियम में राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान का सीजन में यह आखिरी मैच होगा। टीम ने 13 मैच में मात्र 3 जीत हासिल की है और नौवें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपना 13वां मैच खेलेगी। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में 9 हार के बाद पॉइंट्स टेबल के आखिरी नंबर पर है। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीम पहली बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 30 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई को 16 और राजस्थान रॉयल्स को 14 मैचों में जीत मिली है। हालांकि 2022 से हुए अब तक दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को चार मैचों में जीत मिली है।
टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :
चेन्नई सुपर किंग्स – डेवोन कॉनवे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरैल, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, वानिन्दु हसरंगा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवान, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें