मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी प्रकार के बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम पूर्वानुमान के तहत शुक्रवार को राज्य के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के उत्तर-पश्चिमी व निकटवर्ती उत्तरी मध्य भाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। राज्य के कुछ स्थानों पर गरज व तेज हवा (40-60 किमी प्रति घंटा) के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा इत्यादि जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। 24 से 28 मई तक राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें