आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज

0
14
आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी पंजाब किंग्स का सामना आज दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पंजाब किंग्स के इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 17 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली के 13 मैचों में 13 अंक हैं। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले यह मैच 8 मई को धर्मशाला में खेला जा रहा था। इस मैच में पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में 122/1 का स्कोर बना लिए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण तभी अचानक ब्लैकआउट हो गया और सुरक्षा कारणों से मैच रोक दिया गया था। बीसीसीआई ने फिर नया शेड्यूल जारी किया, जिसमें बताया गया कि यह मैच पूरी तरह से नई शुरुआत से खेला गया था। आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। जयपुर में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :

पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, शशांक सिंह, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स – फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान।

इम्पैक्ट प्लेयर: करुण नायर।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here