ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया के दौरे पर गए भारतीय शिष्‍टमंडल ने विश्व नेताओं से कहा- दोषियों को बख्‍शा नहीं जायेगा

0
19
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया के दौरे पर गए भारतीय शिष्‍टमंडल ने विश्व नेताओं से कहा- दोषियों को बख्‍शा नहीं जायेगा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काँग्रेस सांसद शश‍ि थरूर ने कहा है कि भारत ने पाकिस्‍तान से चलाये जा रहे आतंकवाद से निपटने के लिए अब नया रुख अपना लिया है और ऐसे अपराधों में शामिल लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान में बैठे आतंकवादियों को अब यह सोचने नहीं दिया जाएगा कि वे सीमा पार जाकर निर्ममता से हमारे नागरिकों की हत्‍या करेंगे। काँग्रेस सांसद शश‍ि थरूर ने कल न्‍यूयॉर्क में एक सामुदायिक आयोजन में कहा इन अपराधियों को अब ऐसे अपराधों का मूल्‍य चुकाना होगा। न्‍यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्‍य दूतावास ने भारत-अमरीकी समुदाय और वरिष्‍ठ मीडिया कर्मियों और विचारकों के साथ इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। काँग्रेस सांसद शश‍ि थरूर और सर्वदलीय शिष्‍टमंडल के अन्‍य सदस्‍य अमरीका में 11 सितम्‍बर के आतंकी हमले के स्‍मारक पर भी गए। काँग्रेस सांसद शश‍ि शशि थरूर के नेतृत्‍व में सर्वदलीय शिष्‍टमंडल गयाना के उपराष्‍ट्रपति भरत जगदेव से भी मिला। काँग्रेस सांसद शश‍ि थरूर ने कहा कि गयाना के उपराष्‍ट्रपति ने पाकिस्‍तान के साथ मौजूदा हालात पर भारत की स्थिति को समझा और समर्थन व्‍यक्‍त किया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सर्वदलीय शिष्‍टमंडलों के प्रयासों की सराहना की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति पर पूरा देश एकजुट है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्‍व में बहरीन गए शिष्‍टमंडल ने वहां के उपप्रधानमंत्री शेख-खालिद-बिन-अब्‍दुल्‍ला-अल-खलिफा को सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकवाद और इससे निपटने के लिए भारत के संकल्‍प के बारे में बताया। दक्षिण कोरिया में जनता दल यूनाइटेड सांसद संजय झा के नेतृत्‍व में सर्वदलीय शिष्‍टमंडल ने भारतीय समुदाय से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा की। शिष्‍टमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के रुख का उल्‍लेख किया। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्‍व में गये शिष्‍टमंडल ने कतर शुरा काउंसिल के उपाध्‍यक्ष डॉ. हमदा अल सुलैती से भेट की। इस बीच, डीएमके पार्टी सांसद कनि‍मोई के नेतृत्‍व में सर्वदलीय शिष्‍टमंडल स्‍लोवेनिया पहुंच गया है। मन की बात कार्यक्रम में कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्‍य अभियान नहीं है बल्कि यह बदलते भारत का स्‍वरूप भी है जो देश के साहस और संकल्‍प तथा विश्‍व में उसकी बढ़ती ताकत को स्‍पष्‍ट करता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here