देश के एक लाख से अधिक गांवों ने स्वयं को ओ डी एफ प्लस घोषित किया है। जल शक्ति मंत्रालय ने कहा है कि इन गांवों ने खुले में शौच मुक्त का अपना स्तर निरंतर बनाए रखा है। उन्होंने ठोस तथा तरल कचरे के प्रबंधन के लिए प्रणालियां कायम की हैं। ये गांव स्वयं को अधिक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में काम कर रहे हैं। तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिसा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश पांच ऐसे प्रमुख राज्य हैं जहां, अधिकतम गांव ओ डी एफ प्लस घोषित किए गए हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ वर्ष पहले स्वच्छ भारत मिशन प्रारंभ किया था। इसका लक्ष्य देश के गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाना था । मंत्रालय के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है ।
courtesy newsonair