मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में ज़्यादा भीड़ की वजह से 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की खबर सामने आई है।खबर है कि मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालू उपस्थित हो गये थे और भीड़ के कारण लोगों की तबियत बिगड़ी जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालू की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई है।सूत्रों के अनुसार इसी दौरान कई लोग घायल हैं और उनका इलाज भी चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में बांके बिहारी में 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के लिए उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)