जम्मू-कश्मीर में अत्यधिक बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा को आज से फिर शुरू कर दिया गया है। ज्ञात हो कि, भारी बारिश के चलते वैष्णो देवी मार्ग बंद कर दिया गया था। इसे आज सुबह फिर शुरू कर दिया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धर्मस्थल बोर्ड द्वारा बताया गया कि भारी बारिश के कारण कटरा से वैष्णो देवी की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोकी गई थी। वहीं, नीचे की ओर आने वाले तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही थी।