मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा। विपक्षी पार्टियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त को संपन्न होगा।
मानसून सत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित किया जा रहा है, जो पहलगाम में हुए बर्बरतापूर्ण आतंकी हमले के बाद चलाया गया था। इस हमले में 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया था।
सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलग अलग दलों के नेताओं के साथ दो सर्वदलीय बैठक की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in