मुंबई : विख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ‘राधारासबिहारी’ कार्यक्रम में अपने नृत्य की प्रस्तुति दी

0
245

 महाराष्ट्र, मुंबई : Movie Magic Entertainment Group के CEO और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित 6 दिवसीय कार्यक्रम के Coordinator राजेश नेगी ने DailyAawaz को बताया कि जुहू ISKCON में राधा-कृष्ण उत्सव 2022 बड़ी धूम धाम से मनाया गया है। भक्ति कला क्षेत्र जो कि ISKCON के सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक विख्यात प्लेटफार्म है, के माध्यम से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित इस 6 दिवसीय कार्यक्रम में गायक शैलेन नेगी ने अपनी आवाज़ से ISKCON के संस्थापक प्रभुपाद जी की जीवन यात्रा पर लिखे गए गीतों को भक्तों के बीच उमंग और उत्साह भर दिया। विदित हो कि इन गीतों की रचना मुंबई के जाने-माने इवेंट ऑर्गनाइज़र और गीतकार राजेश नेगी द्वारा की गई है। इस कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतिम दिन विख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने राधारासबिहारी नृत्य नाटिका पर अपनी अद्भुत प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की सफलता को लेकर सूरदास प्रभुजी, खुराना जी और राजेश नेगी की सराहना की गई।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here