भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते थोडी बढ़त के साथ बंद हुआ । लगातार पांच हफ्तों से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। छुट्टियों के चलते इस हफ्ते कारोबार के दिन कम थे, फिर भी शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला और अगले दो सत्र तक सकारात्मक रहा। हफ्ते के आखिरी दिन वैश्विक केन्द्रीय बैंकों के सकारात्मक रूख के चलते शेयर बाजार में मुनाफे का रूख देखा गया । हफ्ते के आखिरी दिन सेन्सेक्स में 183 अंकों की बढ़त देखी गई। सेन्सेक्स आधा फीसदी बढ़कर 59 हजार 646 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 61 अंक की बढ़त के साथ 17 हजार सात सौ 58 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई, मिडकैप और स्मॉल कैप दोनों में ही तकरीबन एक फीसदी की बढ़त देखी गई ।
courtesy newsonair