देश में इस वर्ष जून में खनिज उत्पादन में साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। जून 2022 में खनिज उत्पादन का सूचकांक एक सौ तेरह दशमलव चार था। यह पिछले वर्ष जून की तुलना में साढ़े सात प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष अप्रैल से जून की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में खनिज उत्पादन में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिन खनिजों के उत्पादन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है उनमें हीरा, सोना, फॉस्फोराइट, कोयला, लिग्नाइट, जस्ता, मैंगनीज अयस्क और प्राकृतिक गैस शामिल हैं। जिन खनिजों का उत्पादन नहीं बढ़ा है उनमें कच्चा तेल, तांबा और लौह अयस्क शामिल हैं।
courtesy newsonair