दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर ट्रक-जीप भिड़े, दुल्हन सहित 5 की मौत:दूल्हा सहित 8 लोग घायल, बारातियों के शव बुरी तरह गाड़ियों में फंसे

0
155

जयपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया.

पुलिस ने बताया कि दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर ट्रक और जीप के बीच टक्कर की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने बताया कि कार में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश से शादी समारोह के बाद लौट रहे थे. तभी रायसर के पास जीप अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया.

गाड़ी में सवार से 14 से 15 लोग

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी में करीब 14 से 15 लोग सवार थे, जिनमें दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन शामिल थे. पुलिस ने बताया कि हादसे में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को पास के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है हादसे की जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान करने और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

रायसर थानाधिकारी रघुवीर ने बताया- हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। बारातियों की जीप MP से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी जा रही है। कुछ गम्भीर घायलों को निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के मंडोली की रहने वाली दुल्हन भारती (18) समेत 5 बारातियों की मौत हो गई। दूल्हा झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी निवासी विक्रम मीणा (25) गंभीर घायल है। ये लोग शहडोल जिले से दुल्हन लेकर झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

एडिशनल एसपी नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया- मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। बाकी 4 में से 1 महिला (दुल्हन) MP के शहडोल की रहने वाली थी। बाकी 2 युवक सीकर और 1 झुंझुनूं के रहने वाले थे।

मृतकों के नाम- दुल्हन भारती (18) पत्नी विक्रम मीणा निवासी मंडोली जिला शहडोल, मध्य प्रदेश। जीतू (33) पुत्र हरदयाल कुमावत निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर। सुभाष (28) पुत्र मालीराम मीणा निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर। रवि कुमार(17) पुत्र छोटूराम मीणा निवासी बुगाला गुढागौड़जी, झुंझुनूं।

ये हुए घायल- दूल्हा विक्रम मीणा (25) पुत्र गोकुल मीणा निवासी उदयपुरवाटी, जिला झुंझुनूं। मोनू (28) पुत्र शंकरलाल मीणा निवासी उदयपुरवाटी, जिला झुंझुनूं। प्रभुदयाल मीणा (45) पुत्र जगराम मीणा निवासी मंडावर, जिला अलवर। नरेश कुमार (35) पुत्र मालीराम मीणा निवासी श्रीमाधोपुर, जिला सीकर। रामू (30) पुत्र सुवालाल मीणा निवासी नीमकाथाना, जिला सीकर। शंकर (35) पुत्र मालीराम मीणा निवासी श्रीमाधोपुर, जिला सीकर। छोटेलाल (45) पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा निवासी गुढागौड़जी, जिला झुंझुनूं। संदीप पुत्र ताराचंद।

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम जीप में कुल 14-15 लोग सवार थे। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने निम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

तेज रफ्तार रहा हादसे का कारण फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here