इंदौर : इंदौर विद्या विहार स्कूल में नर्सरी से पांचवीं तक के छोटे बच्चों का जन्माष्टमी के प्रति उमंग और उत्साह देखने लायक रहा। इनमे से कुछ बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप बनकर बड़ी मनमोहक प्रस्तुति दी। इस स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सम्बोधन में स्कूल की प्राचार्या अलका सोलंकी ने कहा कि श्रीकृष्ण ही सबके जीवन का सार हैं और उनकी शिक्षाएं बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक प्रेरणा दायक हैं। स्कूल के संचालक नितिन सोलंकी ने कृष्ण जन्माष्टमी को एक ऐसा उत्सव बताया जिसमे जीवन के प्रति चेतना है, प्रकाश है। कार्यक्रम में टीचर अनीता कनेल, निकिता पवार, सोनाली शर्मा का विशेष योगदान रहा।