मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर इस्राइल के हवाई हमलों और उसकी जवाबी कार्रवाई के बीच ईरान के विदेश मंत्री आज जिनेवा में जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची आज इस बैठक के लिए जिनेवा पहुंचेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बुधवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार सभी पक्षों को संयम दिखाते हुए कूटनीतिक समाधान निकालना चाहिए और तनाव बढ़ाने वाले कदमों से बचना चाहिए। इन तीन यूरोपीय देशों ने ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते पर वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन अब इन तीनों का कहना है कि अगर ईरान संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग नहीं करता है तो वे समझौते के तहत हटाए गए प्रतिबंध फिर से लागू किये जायेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें