मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मसवासी में काशीपुर रुद्रपुर हाइवे पर शुक्रवार की रात सवा दस बजे तेज रफ्तार इनोवा सामने से आ रही धान के बोरों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दिलबाग सिंह व उनके साथी जसविंदर सिंह निवासी ग्राम चैती काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों को काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें